Porcupyn's Blog

June 17, 2014

Songs of the 1970s – my favourites – 6

Filed under: Music — Porcupyn @ 11:59 pm

a.Nkhiyo.n me.n chhoTe chhoTe – Lyrics from giitaayan

(अँखियों में छोटे-छोटे सपने सजाइके
बँहियों में निंदिया के पंख लगाइके
चंदा में झूले मेरी बिटिया रानी
चाँदनी रे झूम, हो, चाँदनी रे झूम) (2)

यही तो कली है प्यारी मेरी सारी बगिया में
हो, यही तो कली है प्यारी मेरी सारी बगिया में
मैंने यही मोती पाया जीवन नदिया में
ममता लुटाऊँ ऐसी मच जाए धूम
चाँदनी रे झूम, हो, चाँदनी रे झूम

क्या क्या मैंने तेरे लिये भेस बनाया है
हो क्या क्या मैंने तेरे लिये भेस बनाया है
क्या नहीं बीती फिर भी तुझे बहलाया है
तेरे लिए मैं रहा गली गली घूम
चाँदनी रे झूम, हो, चाँदनी रे झूम

अँखियों में छोटे-छोटे सपने सजाइके
बहियों में निंदिया के पंख लगाइके
चंदा में झूले मेरी बिटिया रानी
चाँदनी रे झूम, हो, चाँदनी रे झूम (2)

Addition to giitaayan lyrics (only in the Lata version):

निन्दिया के सँग सँग राजा कोई आएगा (2)
बिन्दिया लगाएगा रे माला पहनाएगा
लेगा फिर प्यारे-प्यारे मुखड़े को चूम
चाँदनी रे झूम, हो, चाँदनी रे झूम (2)

Kishore version

Lata version

Blog at WordPress.com.